नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से हुई और शुरुआत ही विवाद से हुई। ओपनिंग सेरेमनी से दो दिन पहले फुटबॉल के मुकाबले शुरू हुए। फुटबॉल मुकाबलों की शुरुआत ग्रुप बी के मैच से हुई, जिसमें अर्जेंटीना और मोरक्को का सामना हुआ। मैच के दौरान फैंस मैदान में घुस गए जिसके कारण मैच दो घंटे तक मुकाबला रोकना पड़ा। यह सबकुछ अर्जेंटीना के विवादित गोल के कारण हुआ। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी।
मोरक्को ने यह मैच 2-1 से जीता। टीम के लिए सुफियाने रहीमी ने दो गोल किए। उन्होंने पहला गोल पहले हाफ किया और फिर दूसरे हाफ में पेनल्टी को गोल में बदला। अर्जेंटीना की ओर से जियोवानी सिमोने ने एक गोल किया लेकिन इसके बाद टीम को बराबरी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अतिरिक्त समय में ऐसा लगा कि अर्जेंटीना के क्रिश्चियन मदीना ने गोल कर दिया है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोल का जश्न मना रहे थे। उसी को देखकर वहां मौजूद कुछ फैंस भड़क गए।
अर्जेंटीना के गोल के खिलाफ फैंस प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने खिलाड़ियों पर पानी की बोतलें और भी कई चीजें फेंकी। वह मैदान पर भी घुस गए और खिलाड़ियों के पास जाने लगे। माहौल बिगड़ता देख मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। दोनों टीमें मैदान से बाहर चली गई। फैंस को मैदान से बाहर कर दिया गया था। उस समय ऐसा लगा कि मैच शायद रद्द किया गया है लेकिन बाद में पता चला कि मैच सस्पेंड हो गया।
दो घंटे बाद खिलाड़ी एक बार फिर खाली स्टेडियम में वापस आए। मैच के आखिर के कुछ सेकंड्स का खेल खेला गया। मैच शुरू होने के बाद ऑफसाइड के कारण अर्जेंटीना का गोल मान्य नहीं हुआ। इसी कारण मैच मोरक्को ने 2-1 से जीता। अर्जेंटीना के कोच जेवियर माशचेरानो इस सबसे काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सर्कस था। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।’ अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन लियोनल मेसी टीम का तो हिस्सा नहीं थे लेकिन मैच पर उनकी भी नजर थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विश्वास नही हो रहा।’