नई दिल्ली: दो बार के ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार का मानना है कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले सभी 6 मुक्केबाजों में पदक जीतने का माद्दा है। साथ ही चेतावनी भी दी खिलाड़ियों को अपने ड्रॉ को लेकर चिंता नहीं करनी है। कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन मुक्केबाज अखिल कुमार का मानना है कि जो खिलाड़ी ड्रॉ देखकर घबरा गया। वह पदक नहीं जीत सकता। अखिल कुमार ने कहा, देखिए हमारे जो मुक्केबाज जो रहे हैं, चाहे वह निकहत जरीन, अमित पंघाल, निशांत हो या फिर लवलीना बोरगोहेन। सभी में पदक जीतने की काबिलियत है। लवलीना के पास तो इतिहास रचने का मौका है। यदि वह मेडल जीतती है तो ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली मुक्केबाज बन जाएगी।
भारतीय खिलाड़ियों को यदि कठिन ड्रॉ मिल गया तो क्या उनके प्रदर्शन पर इसका असर पड़ेगा? इस सवाल पर अखिल कुमार ने ठेठ अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘देखो जी, यह ड्रॉ-वॉ कुछ नहीं होता। यदि कोई भी खिलाड़ी ड्रॉ देखकर परेशान हो गया या उसे चिंता सताने लगी तो फिर उसे मेडल जीतने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए।’ अखिल कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खुद के खेल पर भरोसा रखने की सलाह दी। अखिल कुमार ने कहा, ‘जो भी खिलाड़ी मैदान पर उतरे उसके दिमाग में होना चाहिए कि उससे बढ़िया कोई नहीं है। उसे अपना 100 फीसदी देना चाहिए। जो भी खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देगा, वह पदक जीतेगा।’
अखिल कुमार अपने जमाने में बिना गार्ड लगाकर खेलते थे। वह ऐसा क्यों करते थे के सवाल पर स्टार मुक्केबाज ने कहा, ‘हर किसी को अपनी पहचान बनानी होती है। अलग दिखना होता है। मेरा भी यह शगल था कि मैं बिना गार्ड के खेलूं। यही मेरी पहचान बन गई। तभी तो आज आप यह सवाल मुझसे पूछ रहे हैं।’ मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत की तैयारी पर चर्चा करने के लिए आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार का मानना है कि अमित पंघाल पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले मानसिक रूप से सबसे मजबूत भारतीय एथलीट्स में से एक होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।