17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी-23 क्रिकेट खिताब पर भोपाल का कब्जा

भोपाल। भोपाल संभाग ने पहली बार परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर-23 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। उसने गत वर्ष के विजेता इंदौर संभाग को 156 रनों के अंतर से हराया।
भोपाल ने करीब 15 माह के बाद किसी संभागीय टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले उसने जनवरी-2017 में आयोजित जेएन भाया ट्रॉफी ट्वेंटी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था। जबलपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन रविवार को भोपाल के गेंदबाजों ने गतविजेता टीम को तय लक्ष्य से 157 रन पहले ही रोक दिया। हमारे गेंदबाजों ने इंदौर के बल्लेबाजों को 77.2 ओवर में 202 के स्कोर पवेलियन लौटाया। दूसरी पारी में इंदौर के लिए अभिनव सिंह ने 42, ऋषभ चौहान ने 38 और ऋषभ चौबे ने 28 रन बनाए। भोपाल के लिए लेग स्पिनर साद बग्गड़ ने पांच विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज अश्विन दास और अनुभव अग्रवाल ने तीन-तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। इससे पहले भोपाल ने दूसरी पारी में 377 रन बनाते हुए इंदौर के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा था। उसने पहली पारी में 164 रन बनाए थे। वहीं इंदौर की टीम पहली पारी में 183 रन पर आउट हो गई थी।
मुकाबले के बाद परमानंद भाई पटेल की बेटी सोनल अमीन ने एमपीसीए के संयुक्त सचिव संदीप मोंगरे, जबलपुर संभाग के सचिव धर्मेश पटेल की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया।
पहले संस्करण में भी चैंपियन बना था भोपाल संभाग :
बता दें कि परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के पहले संस्करण में भी भोपाल संभाग की टीम चैंपियन बनीं थी। तब यह टूर्नामेंट अंडर-17 आयु समूह में खेला जाता था। फिर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन ने इस टूर्नामेंट को अंडर-23 आयु समूह में आयोजित कराने का फैसला किया। अंडर-23 आयु समूह में यह भोपाल संभाग का पहला खिताब है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles