गुवाहाटी। मप्र बॉक्सिंग अकादमी के राहुल पासी और मनीष उइके सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार जीतकर फाइनल में पहुंचे। यह पहला मौका है जब मप्र अकादमी के ये दोनों खिलाड़ी सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में पहुंचे।
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (60 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) सहित शीर्ष मुक्केबाजों ने भी सोमवार को राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। इनके अलावा दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (69 किग्रा) भी फाइनल में पहुंच गए हैं। हाल में टखने की चोट से उबरने वाले देवेंद्रो ने महाराष्ट्र के अनंत चोपरे को और दीपक ने मिजोरम के लालडिनमावा को हराया। मनोज कुमार ने चंडीगढ़ के अंकुश पर जीत दर्ज की। उन्हें अब सेना के दुर्योधन सिंह से भिड़ना है जिन्होंने दिल्ली के प्रयाग चव्हाण को 5-0 से शिकस्त दी। सेना के मोहम्मद हसमुद्दीन और हरियाणा के अक्षय ने 56 किग्रा के फाइनल में जगह बनाई। हसमुद्दीन ने उत्तराखंड के शेरान संधू को 5-0 से जबकि अक्षय ने आंध्र प्रदेश के गिदी वेंकट को 4-1 से हराया। रेलवे के श्याम कुमार ने 49 किग्रा में महाराष्ट्र के अक्षय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।