25.1 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

पटेल कॉलेज, बी.यू. भोपाल एवं नगर निगम भोपाल अगले दौर में

भोपाल | खेल संस्कार गु्रप द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेली जा रही चौथी आई.सी.पी.एल क्रिकेट प्रतियोगिता ओरियण्टल कप में आज 3 मुकाबले खेले गयें जिसमें पहला मुकाबला कॉलेज गु्रप का पटेल कॉलेज और कैरियर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पटेल कॉलेज की टीम ने सौरभ चौहान के 46 और देवानन्द के 29 रनो की मद्द से निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये कैरियर कॉलेज की ओर से अभिषेक परमार और शिवम शुक्ला ने 2-2 विकेट लिये 130 रनो का पीछा करने उतरी कैरियर कॉलेज की टीम 14.2 ओवरो में 110 रनो पर ऑलआउट हो गई। पटेल कॉलेज की ओर से कुलेन्द्र ने 3 और सौरभ चौहान ने 2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच पटेल कॉलेज ने 19 रनो से जीता मैन ऑफ द मैच पटेल कॉलेज के सौरभ चौहान को दिया गया।
2 मैच कार्पोरेट ग्रुप से बी.यू. भोपाल और एमपीईबी के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीईबी की टीम ने अनुपम गुप्ता के नाबाद 121 रन और नवेद के 41 रनो की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये 179 रनो का पीछा करने उतरी बी.यू. भोपाल की टीम ने जितेन्द्र सिंह के 59 हरभान के 47 रनो के सहारे 5 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरो में लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच बी.यू. भोपाल ने 5 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच बी.यू. भोपाल के जीतेन्द्र सिंह को दिया गया। 3 मैच नगर निगम भोपाल और एमपीसीजी न्यूज के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम की टीम ने वीरेन्द्र वैध के 35 शैलेन्द्र के 28 रनो की मद्द से 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरो में 175 रन बनायें एमपीसीजी न्यूज से दीपक वाजपेयी ने 3 विकेट लियें 176 रनो का पीछा करने उतरी एमपीसीजी न्यूज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरो मे 143 रन बना सकी। नगर निगम भोपाल की ओर से वीरेन्द्र वैध, आरिफ, ओम ने 1-1 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच नगर निगम मे 32 रनो से जीता मैन ऑफ द मैच नगर निगम के वीरेन्द्र वैध को दिया गया।
इस अफसर पर हमारे बीच चेयरमैन ऑफ मिलेनियम कॉलेज विनोद यादव, एम.डी., सुपर बिल्डर्स एण्ड डेबलपर्स अशफाक एहमद कुरैशी, एवं सूरज बागजई आयोजन सचिव सागर रायकवार आदि उपस्थित थे। जिन्होने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियो को पुरूस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles