29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटरप्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024
भोपाल: पवन शर्मा- सुनील पंड्या, सचिन रावत- अमित पवार और रितिका-उदिता, सोनिया और भूमिका 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल और मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। इधर फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1.00 बजे पुरस्कार वितरण होगा। दूसरे ग्रुप में अजय मौर्य-जीत बागरे, रामगोपाल-नीरज मिलन, रोशनलाल-रामकृष्ण यदुवंशी, ईश्वर सिंह-तरुण गुरू की जोडिय़ों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। सिंगल्स में प्रभात शुक्ला, संजू सूर्यवंशी अश्विन सोलंकी, इशान ने अपने-अपने मुकाबले जीते। टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में शहर के डेढ़ सौ से ज्यादा िखलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। परिणाम एक नजर में: एमएम खान विवि ईश्वर सिंह 21-18, 21-16, नीरज मिलन विवि सुनील पंड्या21-19, 21-17, डबल्स – अजय-जीतू विवि केके-विवेक 21-14, 21-16, रामगोपाल-नीरज विवि अश्विन-शुभेंदु 21-11, 21-12, यदु-रोशन विवि प्रभात शुक्ला-शशि शेखर 21-19 21-18, ईश्वर-गुरू विवि विनय शुक्ला- संजय शर्मा 21-19, 18-21, 21-15, सोनिया-भाूमिका विवि निशा- मेघा 21-10, 21-11, निशा-मेघा विवि सीमा सिंह-गीता वर्मा 21-15, 21-16, सुनील-पवन विवि कार्तिक-आशु 21-19, 21-15, नीरज- मनोज विवि मंजीत-परवेज 22-20 21-11, सचिन- अमित विवि प्रदीप-रोशन 21-19, 21-17, ईशान-अनंत विवि राहिल- जोड़ीदार 21-15, 21-13, सचिन-अमित विवि इशान-अनंत 21-19 21-18, सुनील-पवन विवि नीरज-मनोज 21-19, 21-15.