नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेगी। अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार गई। इसके बाद पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके पास शीर्ष दो में जगह और मजबूत करने का शानदार मौका है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम को टूर्नामेंट के अंतिम चरण में मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और जेवियर बार्टलेट की भी सेवाएं मिलेंगी। अब यह देखना होगा कि क्या ये क्रिकेटर सीधे टीम में आते हैं। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले जोश इंगलिस शानदार फॉर्म में थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके खेलने की काफी संभावना है।
दूसरी ओर, अक्षर पटेल की फिटनेस दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। ऑलराउंडर पिछले मैच में बीमारी के कारण नहीं खेल पाए थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं या नहीं। उनकी अनुपस्थिति में, फाफ डुप्लेसिस ने टीम की अगुआई की थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। गेंदबाजी एक बड़ी चिंता का विषय रही है। मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति ने टीम को नुकसान पहुंचाया है। मुकेश कुमार अपनी सामान्य फॉर्म में भी नहीं हैं। वह पंजाब किंग्स के खिलाफ ड्राप हो सकते हैं और उनकी जगह टी नटराजन को मिल सकती है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इनमें दोनों का पलड़ा लगभग बराबर का रहा है। पंजाब किंग्स ने 17 में जीत हासिल की, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैच अपने नाम किया। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
दोनों के बीच खेले गए मैच: 34
पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की: 17
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते: 16
बेनतीजा रहा: एक मैच
सवाई मानसिंह स्टेडियम, पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद रही है। उछाल कम हो सकता है और अधिक टर्न हो सकती है, लेकिन बल्लेबाज अब भी अपने स्ट्रोकप्ले के लिए पिच पर भरोसा कर सकते हैं। इस आईपीएल में सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 200 रहा है, इसलिए फिर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद करें। गेंदबाजों को मुकाबले में बने रहने के लिए गति में बदलाव करते रहना होगा। जयपुर में गर्मी चरम पर है और तापमान 40 ड्रिगी सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है। दिन के समय अत्यधिक गर्मी की चेतावनी है। शाम को मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन पारा 36 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने की उम्मीद नहीं है। इसका मतलब है कि पिचें सूखी हो सकती हैं, लेकिन अब तक क्यूरेटर ने उन्हें खराब होने से बचाने के लिए अच्छा काम किया है।
जयपुर में मौसम का पूर्वानुमान
जयपुर में शनिवार 24 मई 2025 को मौसम की चिंता नहीं रहेगी। मैच के लिए बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। बारिश की संभावना सिर्फ 1% है। शाम को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। तापमान में उछाल आने की उम्मीद है। आर्द्रता 36% रहेगी यानी खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का अहसास होगा। वैसे क्रिकेट फैंस को पूरे मैच का एक्शन देखने को मिलेगा।