नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह मुकाबला मुल्लानपुर में खेला जाना है। पंजाब किंग्स अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और अंकतालिका में टॉप पर है। अब उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
राजस्थान रॉयल्स के पिछले तीन मैचों में रियान पराग ने टीम की कप्तानी की थी लेकिन अब नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी होने वाली है। सैमसन पिछले मैचों में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेले थे। उनके आने से टीम में नया जोश आएगा। हालांकि उन्हें युजवेंद्र चहल से सावधान रहना होगा जो उन्हें 11 बार आउट कर चुके हैं। जायसवाल पर भी खास नजर रहेगी जो कि अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स (संभावित): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, शुभम दुबे पंजाब किंग्स ने पिछले दो मैचों में दो अलग-अलग इम्पैक्ट खिलाडियों का इस्तेमाल किया ऐसा में यह तय नहीं कि वह इस बार किसे मौका देंगे। टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर फॉर्म में हैं। वहीं प्रभसिमरन के पास घरेलू मैदान पर बेहतर खेल दिखाने का मौका होगा।
पंजाब किंग्स (संभावित):प्रभसिमरन सिंह,प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्य/नेहल वढेरा
PBKS vs RR Dream 11 Team 1
कप्तान- श्रेयस अय्यर
उप-कप्तान-युजवेंद्र चहल
विकेटकीपर- संजू सैमसन
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर-, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, रियान पराग
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जोफ्रा आर्चर
PBKS vs RR Dream 11 Team 2
कप्तान-ग्लेन मैक्सवेल
उप-कप्तान- वानिंदु हसरंगा
विकेटकीपर-प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन
बैटर- श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, वानिंदु हसरंगा, रियान पराग, मार्को यानसेन।
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, अर्शदीप सिंह