30.3 C
New Delhi
Monday, April 14, 2025

पीबीएल : चेन्‍नई स्मैशर्स ने एसर्स को 4-3 से पराजित किया

किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते : पीवी सिंधू
बेंगलुरु। ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुआई वाली चेन्नई स्मैशर्स ने मंगलवार को मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। चेन्नई स्मैशर्स 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उसके पास लीग दौर में दूसरे स्थान के साथ समाप्ति का अवसर है। अंक तालिका में फिलहाल मुंबई 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है। चौथे स्थान के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला है। मंगलवार को पहले पुरुष सिंगल्स मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स के एचएस प्रणय ने चेन्नई के पारूपल्ली कश्यप को 11-9, 13-11 से हराकर अपनी टीम को 1-0 से कर दिया। दूसरा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था और ये चेन्नई के लिए ट्रंप गेम था।
चेन्नई के क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी ने मुंबई के चिराग शेट्टी और जिएबा से पहला गेम 9-11 से हारने के बाद वापसी की और मुकाबले को अगले दो गेम 1-2, 11-7 से जीतकर टीम के लिए दो अंक हासिल किये। चेन्नई की टीम इस जीत से 2-1 से आगे हो गई। तीसरा मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और इसमें चेन्नई के टॉमी सुगिआर्तो ने बढ़िया फॉर्म में चल रहे मुंबई के अजय जयराम को पहला गेम 8-11 से हारने के बाद अगले दोनों गेम में 11-2, 11-5 से मात देकर मुकाबला अपने नाम किया। चौथा मुकाबला महिला सिंगल्स था और चेन्नई की सिंधु ने मुंबई की सुंग जी ह्यून को 11-8, 12-10 से हराकर टीम को मैच में 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। आखिरी मुकाबला पुरुष डबल्स था और ये मुंबई के लिए ट्रंप गेम था। इस मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स के निपिथफोन पुआंगपुआपेक और योंग दाई ली की जोड़ी ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक और मैड्स पिएलर कोल्डिंग की जोड़ी को 11-3, 11-5 से हराकर टीम के लिए दो अंक हासिल किए। बुधवार को चेन्नई स्मैशर्स अपने आखिरी लीग मुकाबले में अवध वॉरियर्स का सामना करेगी, जहां हमें पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles