भोपाल। दैनिक भास्कर ने इंडिपेंडेंट मेल को 63 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के दूसरे मैच में नवदुनिया ने हरिभूमि को 3 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को भास्कर ने पांच विकेट पर 215 रन बनाए। इसमें पीसी रजक ने 99 रनों की पारी खेली। जबकि अनूप दुबे ने 35 रनों का योगदान दिया। वामिक खान और राहुल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में इंडिपेंडेंट मेल नौ विकेट पर 152 रन बना सकी। वामिक खान ने 41 और संजय शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली। भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी, नरेश भगोरिया और कृष्णा पांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि रूपेश राय और अनूप दुबे के हिस्से एक-एक विकेट आया। दूसरे मैच में नवदुनिया ने 16 ओवर में आठ विकेट पर 95 रन बनाए। इसमें कप्तान प्रभात शुक्ला ने 35 और अमित शुक्ला ने 20 रन बनाए। आशीष ने तीन विकेट लिए। अभीजीत को दो विकट मिले। जवाब में हरिभूमि आठ विकेट पर 92 रन बना सकी। उसकी ओर से कप्तान वेद 35 रनों तक पहुंच पाए। अमित शुक्ला और प्रभात शुक्ला को दो-दो विकेट मिले। ललित कटारिया के हिस्से एक विकेट आया। अमित शुक्ला और पीसी रजक डीजिआन मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मध्या एड एजेंसी के संचालक सुशील अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
पत्रिका बनाम हरिभूमि
सुबह 9.00 बजे से
न्यूज वल्र्ड बनाम राज एक्सप्रेस
दोपहर 12.00 बजे से