नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा जिसके कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो वहीं कुछ मैच (भारत के मुकाबले) यूएई में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी जबकि टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा होगें।
पाकिस्तान ने जिस टीम का चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया है उसमें 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है जिसमें हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई अबरार अहमद करेंगे। इस टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में सिर्फ अबरार अहमद को शामिल किया गया है जो चौंकाने वाला है। यही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर और कराची में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी।
पीसीबी की तरफ से 2 बड़ी गलती
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का चयन किया है उसमें पीसीबी की तरफ से 2 बड़ी गलती की गई है। इस टीम में फखर जमान को ओपनर के रूप में चयनित किया गया है, लेकिन इस टीम में बतौर ओपनर अन्य कोई विशुद्ध बल्लेबाज नहीं है यानी किसी अन्य बल्लेबाज को फखर जमान के साथ ये भूमिका निभानी पड़ सकती है। यही नहीं इस टीम में बैकअप ओपनर भी कोई नहीं है यानी अगर फखर को इंजरी होती है या फिर किसी अन्य तरह की परेशानी होती है तो फिर कौन ओपन करेगा ये इस टीम के लिए बड़ी समस्या होगी।
सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर
इसके अलावा पाकिस्तान ने इस टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में अबरार अहमद को चुना है जबकि टीम में दूसरा अन्य कोई विशुद्ध स्पिनर नहीं है। यानी ये टीम सिर्फ एक ही स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी और उनका साथ निभाने के लिए विकल्प के रूप में सलमान आगा टीम में मौजूद हैं जो पार्ट टाइम स्पिनर हैं। अब अगर किसी मैच के लिए इस टीम को दो विशुद्ध स्पिनर की जरूरत होती है तो फिर पाकिस्तान के सामने संकट खड़ी हो सकती है। पार्ट टाइम गेंदबाज को विरोधी बल्लेबाज निशाना बना सकते हैं और उनके खिलाफ आसानी से रन जुटा सकते हैं। यही नहीं इस टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में भी किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।