39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

PCB ने CPL 2024 में खेलने के लिए अपने देश के 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को दी NOC

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 में खेलने के लिए अपने देश के 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिए हैं। पीसीबी ने जिन खिलाड़ियों को एनओसी (NOC) दी है, उनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी शामिल हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण यानी सीपीएल (CPL) 2024 की शुरुआत 29 अगस्त 2024 की शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 30 अगस्त सुबह 4:30 बजे) से एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस और सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होनी है।

आजम खान गुयाना अमेजन वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि फखर जमान एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी सीपीएल में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गई है, दोनों एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए खेलेंगे। हालांकि, युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल होने के कारण एनओसी नहीं दी गई है।

CPL 2024 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस, सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, बारबाडोस रॉयल्स और सेंट लूसिया किंग्स हैं। बारबाडोस रॉयल्स की कमान रोवमैन पॉवेल, एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कंस की कमान ब्रैंडन किंग, सेंट लूसिया किंग्स की कमान फाफ डुप्लेसिस और त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तानों का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महीने स्टार खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। एनओसी नहीं जारी करते हुए पीसीबी ने कहा था, चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। ऐसे में उससे पहले इन सभी खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आराम की आवश्यकता होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के तत्वावधान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles