नई दिल्ली: फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है, लेकिन अबतक इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है। कारण है भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरे पर जाने से इन्कार। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर रुख साफ किया। साथ ही उसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के सचिव जय शाह से इंसाफ की उम्मीद जताई है। जय शाह दिसंबर में आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले हैं। ऐसे में पीसीबी को उम्मीद है कि वह आईसीसी के हित में फैसला लेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी गतिरोध के बीच भारत द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए उनके देश में आने से लगातार इन्कार करने पर सवाल उठाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस बात करते हुए कहा, ” यह संभव ही नहीं है कि भारत में जाकर पाकिस्तान सभी इवेंट खेलता रहे, लेकिन भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हो। हम ऐसी विषम परिस्थिति नहीं होने दे सकते।”
भारत का आईसीसी को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा शुक्रवार (29 नवंबर) को बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग को लकेर इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। इसमें भारत के तीन मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल तटस्थ देश में खेले जाएंगे। भारत ने आईसीसी को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया है। पीसीबी चाहता है कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेली जाए। हालांकि, पाकिस्तान में बढ़ते तनाव और इसके कारण श्रीलंका ए टीम का दौरा रद्द से बैठक के दौरान पीसीबी के रुख पर असर पड़ सकता है।
बैठक से अच्छी खबर लेकर आएंगे
नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर नरम रुख अपनाया। वह पहले ही कह चुके हैं कि पीसीबी प्रस्तावित प्रारूप को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना ही आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, हम अच्छी खबरें और फैसले लेकर आएंगे, जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे।”