नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को लीगल नोटिस भेजा है। पीसीबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश पर अनुबंध संबंधी दायित्व के उल्लंघन का आरोप लगाया है। तीस साल के कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सत्र से नाम वापस ले लिया है।
इस सीजन पाकिस्तान सुपर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही होना है। उद्घाटन मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। पीएसएल 11 अप्रैल से शुरू होना है, जबकि 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा, जबकि 25 मई को फाइनल होगा।
लिजाद विलियम्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के लिजाद विलियम्स को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुयये में खरीदा था। हालांकि, चोट के कारण वह आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए। मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ही कॉर्बिन बॉश को रिप्लेसमेंट चुना। नतीजतन, कॉर्बिन बॉश ने पीएसएल से नाम वापस ले लिया। कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में पेशावर जालमी के लिए खेलने के लिए चुना गया था। इसके बाद ही पीसीबी ने कॉर्बिन बॉश को लीगल नोटिस भेजा।
नोटिस भेज मांगी सफाई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से रविवार 16 मार्च को जारी बयान में कहा गया, कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से भेजा गया था, और खिलाड़ी से अपने पेशेवर और अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं से नाम वापस लेने के अपने कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है। पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के नतीजों को भी रेखांकित किया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर उनके जवाब की उम्मीद है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा। कॉर्बिन बॉश ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ही दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था। उनको 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी ने चुना था।
IPL से टकराएंगे PSL के मुकाबले
पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी। चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा। आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें कॉर्बिन बॉश भी हैं।