भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी में ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन आॅफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने ओवरआॅल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। मप्र ने चैंपियनशिप में सर्वाधिक 22 अंक हालिस किए। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे हरियाणा ने 20 अंक हासिल किए।
पुरुष वर्ग में हरियाणा 13 अंकों के साथ प्रथम, मध्य प्रदेश 11 अंकों के साथ द्वितीय एवं छत्तीसगढ़ 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में मध्य प्रदेश 11 अंकों के साथ प्रथम, छत्तीसगढ़ 8 अंकों के साथ द्वितीय एवं हरियाणा 7 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। एलएनसीटी के वातानुकूलित आॅडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धर्मेंद्र चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय एवं फाउंडर एलएनसीटी समूह, ईश्वर सिंह आर्य फाउंडर ड्रॉप रोबॉल, लता शर्मा महासचिव डीआरएफआई द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर 21 राज्यों के सचिव एवं विभिन्न राज्यों से आए आॅफिशल्स कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश की बेहतरीन खिलाड़ी पिछले 5 प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेता पूणिर्मा वर्मा ने सिंगल्स के फाइनल में छत्तीसगढ़ की दीपा को सीधे सेटों में 11-3, 11-8 से हराकर भारत की नंबर वन खिलाड़ी होने का एक बार फिर गौरव प्राप्त किया। वहीं, पुरुष वर्ग के सिंगल्स फाइनल में मध्य प्रदेश के नितिन गुप्ता ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए पिछले 3 वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन रहे हरियाणा के नवीन को अति रोमांचक मैच में 11-9, 8-11, 11-10 से हराकर भारत के नंबर वन खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए 30 लकी ड्रॉ निकाले गए, जिसमें मोबाइल फोन, ट्रैक सूट, शूज, टी-शर्ट, घड़ी, चश्मा आदि देकर खिलाड़ियों मिला। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन सचिव ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन आॅफ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया।