40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

परफेक्ट रेड ने जीता प्रीमियर लीग क्रिकेट खिताब

भोपाल। परफेक्ट रेड ने ग्रीन को 11 रनों से हराकर परफेक्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट खिताब जीत लिया। महत्मा गांधी स्कूल मेें आयोजित फाइनल मुकाबले में रेड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 बनाए। इसमें रुद्र प्रताप सिंह ने नाबाद 57 रन की शानदार पारी खेली तथा अक्षत ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में ग्रीन टीम 19 ओवर में 119 रनों पर आउट हो गई। गगन 25, देवेश 20 और अमन तथा सार्थक 15-15 रनों का योगदान दे सके। रेड के अक्षत ने चार विकेट झटके। रूद्र सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। जबकि अक्षत को गेंदबाज और गगन को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर चुना गया। पुरस्कार वितरण दयाल सिंह ठाकुर, धर्मेश मिश्रा, सुनील सिंह और वसीम ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles