19.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

 नित्यता  ने खिताब जीतकर, लगातार 5वीं बार यह प्रतियोगिता जीतने का रिकार्ड बनाया 

महिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता-2019
भोपाल। मध्यप्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में अंकुर खेल परिसर, एकेडमी ऑफ चेस एज्यूकेशन 6 नं. बस स्टॉप, शिवाजी नगर, भोपाल में खेली गई 47वीं मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय महिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता-2019 सम्पन्न हुई। जिसमें इंदौर की नित्यता ने 5वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भोपाल की अदिति श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान, इंदौर की वर्षिता जैन ने तीसरा एवं जबलपुर की मंदाकिनी मिश्रा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रथम चार चयनित खिलाडी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें।
अन्य टेबलों के परिणाम इस प्रकार रहें:– टेबल नं. 1 पर नित्यता जैन इन्दौर एवं अदिति श्रीवास्तव भोपाल के बीच चल रहा अति रोमांचक मैच ड्रा रहा। टेबल नं.-2 पर वर्षिता जैन इन्दौर ने शैली देशपाण्डे भोपाल को, टेबल नं.-3 पर मंदाकिनी मिश्रा ने सविता श्रीवास्तव को, टेबल नं.-4 पर अस्था कुषवाहा ने ऐश्वर्या डेनियल को, टेबल नं.-5 पर निधी मीना ने अदिति ग्रेवाल भोपाल को, टेबल नं.-6 पर अनन्या शर्मा भोपाल ने शीतल चन्द्रवंशी सीहोर को, टेबल नं.-7 पर दुर्गा मालाकर खण्डवा ने कनिष्का चौधरी भोपाल को, टेबल नं.-8 पर अविका पनवर इन्दौर ने प्रकाश मिश्रा जबलपुर को, टेबल नं.-9 पर नेहा बाजपेयी ने मोनिका व्यास सिहोर को, टेबल नं.-10 पर मुस्कान शुक्ला भोपाल ने वर्षा पाल भोपाल को, टेबिल नं.-11 पर दिक्षा यादव सीहोर ने आरना चौबे भोपाल को, टेबल नं.-12 पर रिद्धिमा मिश्रा ने अनन्या जैन इन्दौर को, पराजित किया।
पुरूस्कार वितरण इंकम टैक्स कमिष्नर श्रीमति माया महेष्वरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शतरंज की राष्ट्रीय इन्सटेªक्टर षिवानी जुत्षी प्रसिद्ध क्रिकेट कॉमेंटेटर दामोदर आर्य, विजय शुक्ला, उमेष रायकवार भी उपस्थित रहें। एकेडमी आफ चैस एजुकेषन, भोपाल जिला शतरंज संघ एवं म.प्र. शतरंज संघ ने सभी चयनित खिलाडीयों को शुभकामनांए दी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles