भोपाल। शीर्ष वरीय पियूष वर्मा, दूसरी वरीय राहुल रजक, तीसरी वरीय आशीष प्रधान व चौथी वरीयता धारी नृपेन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता में दी गई अपनी वरीयता को साबित करते हुए यहॉ खेली जा रही अनाहतास बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरूष युगल में दूसरी वरीय हेमंत गीते-नृपेन्द्र सिंह व तीसरी वरीयता की पियूष वर्मा-रिषभ शुक्ला की जोडी ने क्वार्टर फायनल में कदम रख लिया। स्पर्धा को आयोजन एनर्जिया पर्सनल फिटनेस द्वारा कैपिटल मॉल, होशंगाबाद रोड पर किया जा रहा है। 9 व 10 फरवरी की स्पर्धा के क्वार्टर, सेमीफायनल व फायनल मुकाबले खेले जायेगें।
पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयताधारी पियूष वर्मा ने करण यादव को थोडा संघर्ष के बाद 21-15, 21-15 से हराया। दूसरी वरीय राहुल रजक ने मोहित ठकराल को आसानी से सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से शिकस्त दी। तीसरी वरीय आशीष प्रधान ने आर्यन शर्मा को थोडा कश्मकश के उपरांत 21-15, 21-18 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। वहीं चौथी वरीयता के नृपेन्द्र सिंह ने प्रतिभाशाली अग्निश्वर मुखर्जी को कश्मकशपूर्ण मुकाबले में 21-10, 21-15 से पराजित किया। पुरूष युगल में दूसरी वरीयता की नृपेन्द्र सिंह-हेमंत गीते की जोडी ने अशोक कुमार-कमलेश को सीधे गेमों में 21-12, 21-12 से तीसरी वरीयता वाली पियूष वर्मा-रिषभ शुक्ला की जोडी ने गुरप्रीत सिंह-हार्दिक की जोडी को 21-5, 21-5 से हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश कर लिया। इसी वर्ग में आशीष प्रधान-रिषिक वर्मा ने अमित हलदर-विक्रम अग्रवाल को 21-14, 21-14 से, मलकीत सिंह-नवजोत सिंह ने अनुराग राजपाल-पी. उपाध्याय को 21-12, 21-14 से, अग्निश्वर मुखर्जी-करण यादव ने रिसिक यादव-शिवांशु वर्मा को 21-12, 21-14 से, सत्येन्द्र-सौरभ ने अभिजीत साहू-रवि राय की जोडी को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की।