21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में 9 से 24 नवंबर तक होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी और स्मृति मंधाना उनके साथ उपप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी।

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के छठे संस्करण का आयोजन 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में होगा. इसके लिए भारतीय टीम को ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ शामिल किया गया है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज गुयाना में न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ नवंबर को खेले जाने वाले मैच से करेगी. इसके बाद उसका सामना 11 नवंबर को पाकिस्तान, 15 नवंबर को आयरलैंड और 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

भारत के मुकाबले-

9 नवंबर: भारत Vs न्यूजीलैंड

11 नवंबर: भारत Vs पाकिस्तान

15 नवंबर: भारत Vs आयरलैंड

17 नवंबर: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी. हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वास्त्राकर और अरुंधती रेड्डी.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles