नई दिल्ली: अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सिविल सेवा बैडमिंटन के वेटरन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न वर्गों में मेडल्स जीते।55+ वर्ग में महिला एकल के फाइनल मैच में शालिनी यादव ने छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन को सीधे सेटों में 21-14,21-18 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं शालिनी ओर अरूण परदेसी की जोड़ी को 55+ वर्ग के मिक्सड डबल्स के फाइनल मैच में दिल्ली के राजीव शर्मा और छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन के हाथों 12-21,14-21 से पराजित होने के फलस्वरूप रजत पदक प्राप्त हुआ।
शालिनी यादव ने छत्तीसगढ़ की मनीषी के साथ महिला युगल 40+ में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की नीलम पांडा और फ़ारूग को फाइनल में 21- 16,21- 18 से पराजित कर अपना दूसरा *स्वर्ण पदक* प्राप्त किया।55+ महिला युगल प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश की दिलनाज़ ओर उल्का संगोरे को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इसके साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शासकीय सेवा से आगामी माह में सेवानिवृत्त होने वाले मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी दीप सिंह उप संचालक, उद्योग विभाग एवं इंदौर की दिलनाज अंकलेसरिया वरिष्ठ संपरीक्षक, स्थानीय निधि विभाग को लंबे समय तक अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश सिविल सेवा बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भोपाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी दीप सिंह की नियुक्ति खेल कोटे के अंतर्गत 1983 में हुई थी , दीप सिंह 1983-84, 1985 में मध्यप्रदेश की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं और लगभग 30 वर्षों तक अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहभागिता की है।