भोपाल: पंचकुला (चंडीगढ़) में 12 से 14 दिसंबर तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम, मल्टी पर्पस हॉल, पंचकुला में आयोजित 25वीं RSFI नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2024, जो पायथियन गेम्स के सहयोग से संपन्न हुई,में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश की टीम के 84 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कुल 64 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसमें 24 स्वर्ण, 27 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। मध्यप्रदेश की इस उपलब्धि पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शैलेश शुक्ला, राजेश बगेड़े,सुधाकर पाराशर, शाह बनाओ रियाज़ रोप स्किपिंग संघ मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव श्री संदीप राठौर और श्री इमाम बक्श सौदागर ने टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन मध्यप्रदेश की टीम का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा।