भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाल में आज राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 130 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बालकों के विभिन्न भारवर्ग में मुकाबले खेले गए।
आज खेले गए बालक जूनियर 55 किलोग्राम भारवर्ग में भोपाल के खिलाड़ी पीयूष सिंह ने 233 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण, जबलपुर के गणेश कुशवाहा ने 186 किलोग्राम वजन उठाकर रजत और इंदौर के खिलाड़ी मोनू राजपूत ने 155 किलोग्राम वजन उठाया और कांस्य पदक जीता। इसी भारवर्ग की यूथ स्पर्धा में इंदौर के मोनू राउत 155 किलोग्राम वजन उठाकर पहले, मुरैना के शिवम तिवारी 150 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरे तथा इंदौर के हिमांशु नाथ 117 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम यूथ बालक वर्ग मुकाबले में शाजापुर के खिलाड़ी विजय प्रजापति ने 161 किलोग्राम, इंदौर के राहुल चैहान ने 139 तथा मुरैना के अर्जुन सिंह ने 134 किलोग्राम वजन उठाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 67 किलोग्राम यूथ बालक वर्ग स्पर्धा में इन्दौर के आशुतोष शर्मा ने 233 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि 193 किलोग्राम वजन उठाकर जबलपुर के सरवन ने दूसरा और 175 किलोग्राम वजन उठाकर जबलपुर के खिलाड़ी स्वयं ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक श्री व्ही.एस. राव, आब्र्जवर श्री परमजीत सिंह, निर्णायक श्री विमल प्रजापत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डाॅ. शरद नागर तथा भोपाल जिम के संस्थापक श्री रजी अली बेग ने बताया कि भोपाल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक साथ बालक एवं बालिका वर्ग में 130 खिलाड़ी भागीदारी कर प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे हैं। ख्ेाल विभाग द्वारा पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए सभी ने विभाग का आभार व्यक्त किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।