भोपाल। 65वीं जिला स्तरीय शालेय ड्रॉप रोबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महात्मा गांधी स्कूल भेल भोपाल में किया गया। 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक समूह में महात्मा गांधी स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि बालिका वर्ग में विंध्याचल अकादमी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवराल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष सिंगल्स बालक वर्ग में तनिश शर्मा रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने आकाश महात्मा गांधी स्कूल को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका डबल्स में दिव्यांशी झा एवं योगिता रैकवार शांति सरोवर हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपिका एवं शिवानी विंध्याचल अकादमी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं डीएस धुर्वे खेल अधिकारी द्वारा विवेक शर्मा, दिनेश कुमार टेलर, सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में किया। प्रतियोगिता में कार्मेल कान्वेंट रतनपुर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल, नम्रता हायर सेकेंडरी स्कूल, शांति सरोवर स्कूल एवं विंध्याचल अकादमी के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजक दिनेश टेलर ने बताया कि प्रतियोगिता से भोपाल जिले की टीम का चयन किया जाएगा, जो कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।