अकादमी के खिलाड़ी शषांक बाथम ने किया सर्वश्रैष्ठ प्रदर्षन 02 स्वर्ण और 01 रोलिंग ट्राफी भी उनके नाम रही
भोपाल: 01 से 07 जुलाई, 2024 तक नेषनल सेलिंग स्कूल, भोपाल का आयोजन हैदराबाद में किया गया था। हैदराबाद सेलिंग वीक में देश के 11 सबसे ज्यादा प्रतिष्ठत क्लब और संघ की टीमों ने प्रतिभागिता की थी। जिसमें नेशनल सेलिंग स्कूल,भोपाल, नेवी,आर्मी, ईएमई, सिकंदराबाद, तृष्णा, हैदराबाद, उमीयम, तेलंगाना, भारतीय नौ सेना, विषाखापट्टनम नौ सेना के क्लब और एसोसिएषन ने प्रतिभागिता की थी। प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 77 सेलिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में कुल 24 पदक दांव पर थे। विभाग द्वारा संचालित नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल के खिलाड़ियों ने 24 में से 12 पदक अर्जित किये।
जिसमें 03 स्वर्ण, 05 रजत और 04 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल मंत्री विश्वास सारंग में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि नेषनल सेलिंग स्कूल भोपाल विभाग द्वारा संचालित सेलिंग क्लब है। प्रतियोगिता में नेषनल सेलिंग स्कूल के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक अर्जित किये।