भोपाल। कर्नाटक के धारवाड़ एवं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले दिनों आयोजित 37वीं जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में म.प्र. ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित 4 पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। बिलासपुर में 27 से 31 दिसम्बर, 2017 तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी शशांक सिंह पटेल ने $78 किलोग्राम एवं कुणाल धोसले ने -78 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि इसी प्रतियोगिता के -63 किलोग्राम भारवर्ग में अकादमी के खिलाड़ी ईशान शर्मा ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार धारवाड़ में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडों प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी खुशी दुबे ने -47 किलोग्राम भारवर्ग में एक कांस्य पदक अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस प्रदेश की ख्ेाल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की और उन्हें चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर ताईक्वांडो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री बी.एल.एन. मूर्ति एवं सहायक प्रशिक्षक सुश्री लतिका भण्डारी भी उपस्थित थे।