विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों को बैठक में दिशा-निर्देश
भोपाल। पुणे में 9 से 20 जनवरी तक होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में भागीदारी करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों की तैयारी के सिलसिले में आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅल में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एसजीएफआई के प्रतिनिधि एवं खेल संघों के पदाधिकारियों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर उन्हे जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद प्रधान ने बताया कि 9 जनवरी से पुणे में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 खेलों में अंडर-17 और अंडर-21 के बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे। इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅस्केट बाॅल, बाॅक्सिंग,फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, टेनिस, वाॅलीवाल, वेट-लिफ्टिंग और कुश्ती खेल शामिल है। उन्होने खेल संघों के पदाधिकारियों से खिलाड़ियों की तैयारी और की जाने वाली व्यवस्थाओं के सबंध में चर्चा की। डाॅ. प्रधान ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश से भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करें और शीर्ष स्थान पर रहकर प्रदेश को गौरवान्वित करें। उन्होने कहा कि एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया), एनएसएफ (नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन), सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन) तथा एआईयू ( आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी) के समन्वित सहयोग से खेल विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को सफल बनाया जाएगा।
बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के नोडल अधिकारी श्री के.के. खरे, मध्यप्रदेश तीरंदाजी एसोसिएशन के श्री एम. विनोद कुमार, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के श्री रिजाम अहमद, मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव श्री शैलेन्द्र जोशी, श्री विमल प्रजापति, श्री धर्मेन्द्र पालीवाल, स्कूल एजुकेशन से आलोक खरे, मध्यप्रदेश खेल अकादमी के एथलेटिक्स मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के प्रसाद, श्री विरेन्द्र कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव, शिप्रा मसीह, मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के एस.एस लक्कड़ एवं मध्यप्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के श्री राम कुमार उपस्थित थे।