भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी के पदक विजेता सेलिंग खिलाड़ियों ने आज प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल मंत्री ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने और पदक जीतने पर खुशी जाहिर की और बधाई दी। इस अवसर पर वाटर स्पोट्र्स अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव, सहायक प्रशिक्षक श्री अनील शर्मा और श्री पी. मधु भी मौजूद थे। गौरतलब है कि 1 से 20 जुलाई, 2017 तक हैदराबाद के हुसैन सागर में तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
हैदराबाद सेलिंग चैम्पियनशिप में राम मिलन यादव और हर्षिता तोमर ने दो-दो तथा शिखर गर्ग और गोविन्द बैरागी ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। जबकि तनु बिसेन ने रजत तथा रितिका दांगी और सतीश यादव ने एक-एक कांस्य पदक जीता। इसी तरह तेलंगाना स्टेट ओपन सलिंग चैम्पियनशिप में राम मिलन यादव, शिखर गर्ग, गोविन्द बैरागी और महक मानकर ने एक-एक स्वर्ण तथा रितिका दांगी ने एक रजत पदक अर्जित किया। हैदराबाद में ही आयोजित सिकंदराबाद सेलिंग चैम्पियनशिप में राम मिलन यादव, श्रद्धा वर्मा और महक मानकर ने एक-एक स्वर्ण, आशीष विश्वकर्मा ने एक रजत तथा दाउद कुरैशी ने एक कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।