भोपाल। एलाइट हॉकी ट्रेनिंग-कम टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर कर भारत लौटी मध्य प्रदेश हाकी अकादमी की टीम आज सुबह भोपाल पहुंची, जहां खिलाड़ियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। टीम के खिलाड़ियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस एल थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डॉ. थाउसेन ने एलाइट हॉकी टूर्नामेंट में चैम्पियन बनी टीम के सभी खिलाड़ियों को शाबासी और बधाई दी। इस अवसर पर हॉकी प्रशिक्षक तुषार खंडकर एवं लोकेन्द्र शर्मा तथा टीम मैनेजर एवं फीजियो डॉ. जिन्स थॉमस भी उपस्थित थे।
यह पहला अवसर है जब हॉकी अकादमी के अडंर-16 खिलाड़ियों की टीम को एलाइट हॉकी ट्रेनिंग-कम टूर्नामेंट के लिए अंर्तराष्ट्रीय एक्सपोजर पर नीदरलैंण्ड भेजा गया था। जहां खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में डसैल डार्फ जर्मनी को 2-1 से हराकर चैम्पियन का खिताब जीता। अकादमी की टीम में अंकित पाल (कैप्टन), अभिमन्यु यादव, विक्की पंड्या, प्रियोबर्ता तलेम, हैदर अली, अब्दुल अहाद, लव कुमार कनोजिया, श्रेयस भाविकदास धूपे, शैलेन्द्र सिंह, पुलकित पाटीदार, सुनील कुमार यादव, ईशु सानिक, आशिष लाल, अंकित खटिक, मुदस्सर कुरैशी, अली अहमद, शादान शौकत और हिमांशु सिंह शामिल थे।