8.1 C
New Delhi
Monday, January 27, 2025

जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरें खिलाड़ी – मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग

मंत्री सारंग ने किया 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में भाग लेने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

भोपाल: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को तात्याटोपे स्टेडियम, भोपाल में आयोजित ‘चीयर्स टीम एमपी’ कार्यक्रम में 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में भाग लेने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने खिलाड़ियों को जीत के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरने की प्रेरणा दी।

मंत्री सारंग ने संवाद के दौरान कहा कि हर खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने के जज्बे के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करें। उन्होंने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास से भरते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और खेल भावना के साथ मैदान पर उतरें।

कार्यक्रम में संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक  बी.एल. यादव, कोच एवं ट्रेनिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद और संसाधन उपलब्ध करा रही है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि प्रदेश को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व होगा। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में टीम एमपी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहेगा।

पदक विजेताओं की राशि बढ़ायी

मंत्री सारंग ने संवाद के दौरान बताया कि पिछले राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक विजेता को 5 लाख रूपये, रजत को 3 लाख 20 हजार रूपये और काँस्य पदक विजेता को 2 लाख 40 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। इस बार इसको बढ़ाकर स्वर्ण पदक विजेता को 6 लाख, रजत 4 लाख और काँस्य पदक विजेता को 3 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

उत्तराखंड में ही प्रशिक्षण लेगी प्रदेश की टीम

मंत्री सारंग ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए टीम को उत्तराखंड के वातावरण के अनुकूल होने के लिये पहले से भेजने की तैयारी की गई है। साथ ही विशेष प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं की जरूरतों पर भी काम किया गया है। उनके साथ विशेष प्रशिक्षक एवं ऑफिसर्स की टीम भी जा रही है।

कलारीपयट्टु सहित 25 खेल में म.प्र. करेगा प्रदर्शन

मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदर्शन खेल में कलारीपयट्टु में मध्यप्रदेश प्रदर्शन करेगा। इसके साथ एथलेटिक्स, तीरंदाजी, साइकलिंग, बास्केट बॉल, हैण्ड बॉल, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, स्लालम, योगा, फेंसिंग, मल्लखंब, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, ट्रायथलॉन, वुशु, मॉडर्नपेंटाथलॉन, स्क्कैश, जिमनास्टिक्स, हॉकी (पुरूष एवं महिला), जूडो, शूटिंग और बैडमिंटन खेल भी शामिल हैं। राष्ट्रीय खेलों के लिये मध्यप्रदेश के खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों में खेल विशेषज्ञ, कोच और आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किये जा रहे हैं, जिससे वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को देहरादून में किया जायेगा। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं पूरे उत्तराखण्ड में 10 स्थानों पर आयोजित की जायेंगी। इनमें मध्यप्रदेश के 331 खिलाड़ी भागीदारी करने जा रहे हैं। इस 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में ओलंपिक और स्वदेशी, दोनों प्रकार के खेलों सहित 35 खेल होंगे। इसमें 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

खिलाड़ियों के लिये स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेलों में सबसे बड़ा दल हॉकी (महिला एवं पुरूष), जिसमें 32 खिलाड़ी हैं। एथलेटिक्स के 28 खिलाड़ी और रोइंग एवं वुशु के 23-23 खिलाड़ी हैं। इन खेलों में मध्यप्रदेश के ओलंपियन खिलाड़ी विवेक सागर एवं एैश्वर्य प्रताप सिंह भी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को यात्रा किराया, सामान्य किट, ऑफिशियल किट सहित आधुनिक खेल उपकरण एवं उत्कृष्ट स्तर की अधोसंरचना उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन सुधार के लिये स्पोर्ट्स साइंस का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें फीजियो स्ट्रेंथ एण्ड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, न्यूट्रीशन, स्पोटर्स सायकॉलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट और वीडियो एनालाइजर शामिल हैं। टीम के साथ एक चीफ दी मिशन, दो डिप्टी चीफ दी मिशन, फोटोग्राफर, कार्यालय सहायक आदि को भी शामिल किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles