भोपाल। चैक रिपब्लिक के प्राग में पिछले दिनों आयोजित केनो-स्लाॅलाम वल्र्ड कप-1 में चैथा स्थान अर्जित कर देश-प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। गौरतलब है कि केनो-स्लाॅलाम वल्र्ड कप में वाटर स्पोट्र्स अकादमी की खिलाड़ी कुमारी चम्पा मौर्य और प्रिन्स परमार की जोड़ी ने सी-2 इवेन्ट में करीब 50 देशों के खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड रैंकिंग में चैथा स्थान अर्जित कर इतिहास रचा। वल्र्ड कप में वाटर स्पोट्र्स अकादमी के चार खिलाड़ियों ने भागीदारी की जिनमें विश्वजीत सिंह कुशवाह और धर्मेन्द्र वर्मा भी शामिल थे। चारों खिलाड़ियों ने आज खेल मंत्री से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सचिव खेल श्री सचिन सिन्हा, संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, केनो-स्लाॅलाम के मुख्य प्रशिक्षक श्री पीजूष भरोई और प्रशिक्षक श्री देवेन्द्र गुप्ता मौजूद थे।
खिलाड़ियों पर गर्व
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने केनो-स्लाॅलाम वल्र्ड कप में शानदार खेल प्रदर्शन कर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई और उन्हे शाबासी एवं बधाई देते हुए आगामी स्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने चम्पा मौर्य का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां अंतर्राष्ट्रीय ख्ेाल स्पर्धाओं में प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं जिसमें चम्पा मौर्य भी शामिल है। खेल मंत्री ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।