22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

World Cup Final देखने स्टेडियम आएंगे PM मोदी और धोनी, खास एयर शो भी होगा

अहमदाबाद

एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे और भी शानदार बनाने के लिए इंडियन एयरफोर्स द्वारा एयर शो किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम फाइनल मैच से पहले एयर शो करेगी। गुजरात के डिफेंस पीआरओ ने बताया है कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मैच शुरू होने से दस मिनट पहले लोगों को रोमांचित करेगी। एयर शो का रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

विश्वकप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा था। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने कांटे के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया और फाइनल में जगह पक्की की।

हैरतअंगेज करतब करती है सूर्य किरण एरोबेटिक टीम

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने हैरतअंगेज करतब के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। एयर शो के दौरान आमतौर पर नौ विमान एक साथ उड़ते हैं। इनके द्वारा तरह-तरह के करतब किए जाते हैं। इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।

BAe Hawk Mk132 एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करती है सूर्य किरण टीम

सूर्य किरण टीम द्वारा BAe Hawk Mk132 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है। BAe Hawk Mk132 ट्रेनर विमान है। वायुसेना में शामिल होने वाले पायलटों को इससे ट्रेनिंग दी जाती है। यह ब्रिटिश एयरक्राफ्ट एक इंजन वाला है। इसमें दो सीट हैं। एक पर ट्रेनी पायलट और दूसरे पर उसके प्रशिक्षक बैठते हैं। इसकी अधिकतम रफ्तार 1049 किलोमीटर प्रतिघंटा है। सूर्य किरण टीम का गठन 1982 में वायु सेना की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था।

भारतीय वायु सेना में पहली एरोबेटिक टीम का गठन पहली बार 1982 में वायु सेना की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था। टीम को नौ हॉकर हंटर F.56A लड़ाकू विमान मिले थे। इस टीम को "थंडरबोल्ट्स" नाम मिला था। 1990 में टीम को भारत में बने चार HAL HJT-16 किरण Mk.II जेट विमान मिले। 27 मई 1996 को एक अतिरिक्त विमान के साथ दो अन्य विमानों को फॉर्मेशन टीम में शामिल किया गया। इस संशोधित टीम को तब इसका वर्तमान नाम "सूर्य किरण" मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles