33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

ओएनजीसी-पीएनबी के बीच मैच बराबरी पर रहा, बीपीसीएल सेमी फायनल में

भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के अंतर्गत राजधानी के ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे दिन आज शाम 5.00 बजे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और आॅयल एण्ड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) के मध्य खेला गया पहला मैच एक-एक से बराबरी पर रहा। ओ एन जी सी के खिलाड़ी दिवाकर राम मैन आॅफ द मैच बने। आई.जी. श्री जयदीप प्रसाद ने मैन आफ द मैच बने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिवाकर राम को ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डाॅं. विनोद प्रधान भी उपस्थित थे। आज खेले गये पहले मैच के हाॅफ टाईम में ओ एन जी सी 1-0 से आगे थी। ओ एन जी सी के खिलाड़ी दिवाकर राम ने 21वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के 63वें मिनिट में पी एन बी के खिलाड़ी अर्जुन अंतिल ने पेनाल्टी स्ट्रोक का फायदा उठाते हुए एक गोल दागा और अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।
बीपीसीएल पहंुची सेमी फायनल
हाॅकी इंडिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज खेले गये दूसरे मैच के कश्मकश मुकाबले में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) को 3-2 से हराकर सेमी फायनल में जगह बनाई। बी पी सी एल ने इससे पूर्व उद्घाटन मैच में ए आई यू को हराया था। पूल बी में दोनों मैच जीतकर बी पी सी एल सेमी फायनल में पहुंची। आज खेले गए रोमांचक मुकाबले में बी पी सी एल हाॅफ टाईम में 3-1 से आगे थी। बी पी सी एल के खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय ने 12वें मिनिट में पहला फील्ड गोल एवं 15वें मिनिट में दूसरा फील्ड गोल किया। जबकि 32वें मिनिट में सुनील सोमवरपेट ने तीसरा फील्ड गोल दागा। साई के खिलाड़ी अभिषेक ने 35वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला और अभय ने 65वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। मैन आॅफ द मैच की ट्राफी बी पी सी एल के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डी.आई.जी. डाॅं. रमन सिकरवार ने प्रदान की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles