नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सभी मुकाबले (फाइनल को छोड़कर) खत्म हो चुके हैं और सारे मैच खत्म होने के बाद फाइनल अंकतालिका सामने आ गई है। ये फाइनल अंकतालिका पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जारी की गई जो एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए मेजबान पाकिस्तान को 120 रन के अंतर से हरा दिया।
आखिरी स्थान पर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की फाइनल अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम आखिरी यानी सबसे नीचे रही। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में पाकिस्तान की टीम ने 14 मैच खेले जिसमें 5 में उसे जीत मिली जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत इन मैचों में 27.98 का रहा जो बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसी टीमों से भी कम रहा। वेस्टइंडीज ने इस साइकल में 13 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली जबकि 8 मैचों में हार मिली और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंडीज की जीत का प्रतिशत इन मैचों में 28.21 का रहा।
भारत की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल में भारत तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने इस साइकल में 19 मैच खेले जिसमें उसे 9 में जीत मिली जबकि 8 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली तो वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत की जीत का प्रतिशन इस दौरान 50.00 का रहा और वो तीसरे नंबर पर रहा। वहीं इस अंकतालिका में साउथ अफ्रीका नंबर 1 जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 रहा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला दोनों के बीच इस साल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 69.44 जबकि कंगारू टीम का 63.73 रहा।