53 किलो वर्ग में हासिल की है यह उपलब्धि
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल की पहलवान पूजा जाट ने जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य जीता है। पूजा ने यह पदक -53 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जित किया। पूजा टीटी नगर स्टेडियम में कोच रेखा रानी से कुश्ती की बारीकियां सीख रही हैं।