36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को छ.ग. टीम का नेतृत्व

रायपुर। सोनमणि बौरा (आई.ए.एस., चेयरमेन छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ एवं सचिव (खेल) छ.ग. शासन), राजीव जैन (अध्यक्ष – छ.ग. प्रदेष बॉस्केटबाल संघ) तथा नरेश डाकलिया (कार्यकारी अध्यक्ष, छ.ग. प्रदेष बॉस्केटबाल संघ) ने संयुक्त रूप से बताया कि कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में दिनांक 22/03/2017 से 26/03/2017 तक आयोजित 31वीं फेडरेशन कप बॉस्केटबाल स्पर्धा में भाग लेने हेतु आज छ.ग. प्रदेष बॉस्केटबाल टीम की घोशणा राजीव जैन एवं साजी टी. थॉमस (चेयरमेन छ.ग. सिलेक्षन कमेटी) ने की । छ.ग. टीम का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र की 7 फीट लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार प्राप्त पूनम चतुर्वेदी को दिया गया है । छ.ग. की महिला टीम इस प्रकार है:- पूनम चतुर्वेदी (कप्तान), शरणजीत कौर, रिया वर्मा, गुलफजा अली, पुश्पा निशाद (सभी अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी), संगीता दास, निषा नेताम, मेधा सिंह, महिमा भारद्वाज (सभी भिलाई इस्पात संयंत्र), टी दिव्या (दुर्ग जिला), पूजा चौहान (राजनांदगॉव जिला), गुंजा केसरवानी (बिलासपुर जिला), राजेश पटेल (मुख्य प्रशिक्षक), इकबाल अहमद खान एवं रोहित पटेल (सहायक प्रशिक्षक), श्रीमती जया रेड्डी (प्रबंधक), टीम के साथ निर्णायक के रूप में भिलाई से परसराम एवं आर. रेजीन जायेंगे । राजेश पटेल ने बताया की द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर की 8 महिला खिलाड़ियों को षामिल किया गया था, परन्तु उन्हें बिलासपुर खेल विभाग द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की गई, नहीं तो टीम और अच्छी होती, उन्होंने बताया की इस समय पूनम चतुर्वेदी एवं षरणजीत कौर इंदौर में चल रहे भारतीय महिला प्रषिक्षण शिविर में है वे सीधे 21/04/2017 को कोयम्बटूर पहुँच जायेंगे । इस अवसर पर राजीव जैन (अध्यक्ष – छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), राजेश पटेल (महासचिव – छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), साजी टी. थामस (चेयरमेन छ.ग. सिलेशन कमेटी), सरजीत चक्रबर्ती, इकबाल एहमद खान, श्रीमती जया रेड्डी एवं टी. तिरुमल राव उपस्थित थे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles