भोपाल। राजधानी की स्टार विक्रम अवार्डी शटलर पूनम तत्ववादी ने 50 वर्ष ग्रुप में दूसरी वरीय सरोज सावंत को सीधे गेमों में 21-16, 21-7 से हराकर लगातार सातवीं बार नेशनल मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियन बनने की गौरवमयी उपलब्धि हासिल की। पूनम ने छग की संगीता राजगोपालन के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब भी अपनी झोली में डाला। भोपाल के ही वर्ल्ड न 2 बसंत कुमार सोनी को 55 वर्ष वर्ग में कॉस्य पदक तथा बीके शिकारी को 70 वर्ष युगल में रजत पदक मिला। तीनों खिलाडी इस वर्ष पौलेण्ड में आयोजित होने वाली विश्व मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
गोवा में आयोजित 43वीं मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में 50 वर्ष एकल के खिताबी मुकाबले में पहला गेम पूनम ने सरोज से थोडा संघर्ष के पश्चात् 21-16 से जीता। दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाडी को अपने सटीक हॉफ स्मैश व ड्रॉप्स के सहारे कोर्ट पर टिकने नहीं दिया और दूसरा गेम 21-7 से जीतकर लगातार सातवीं बार महिला एकल में नेशनल चैम्पियन बनने की उपलब्धि अर्जित की। उल्लेखनीय है कि पूनम 40 वर्ष में एक, 45 वर्ष में लगातार 5 व 50 वर्ष वर्ग में पहली बार खेलते हुए नेशनल चैम्पियन बनी हैं। साथ ही युगल वर्ग में भी उन्होंने लगातार सातवीं बार चैम्पियन बनने की उपलब्धि हासिल की। पूनम तत्ववादी, बैंक ऑफ इंडिया की आनंद नगर शाखा में शाखा प्रबंधक हैं तथा वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में दो बार कॉस्य पदक जीत चुकी हैं।
खनिज विभाग में कार्यरत राजधानी के बसंत कुमार सोनी को पुरूष 55 वर्ष एकल में कॉस्य पदक से संतोष करना पडा। सेमीफाइनल में उन्हें चौथी शीर्ष वरीयता वाले राम लखन ने 21-11, 21-13 से पराजित किया। 70 वर्ष युगल में राजधानी के बीके शिकारी-प्रकाश आरजे की जोडी को खिताबी मुकाबले मेें जयराज-दयाराज सूरती की जोडी ने 21-14, 21-11 से हरा दिया।