41.7 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

पूनम तत्ववादी लगातार छठवीं बार बनी नेशनल चैम्पियन

भोपाल। राजधानी की शटलर पूनम तत्ववादी ने कर्नाटक की ए. श्रीदेवी को कडे संघर्ष के बाद 23-21, 21-15 से पराजित कर 42वीं मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में महिला 45 वर्ष वर्ग में एकल खिताब जीत लिया। इसी वर्ग मंे संगीता राजगोपालन (छत्तीसगढ) के साथ मिलकर उन्होंने मप्र की अदिति बंछोर व शालिनी यादव की जोडी को आसानी से सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से पराजित कर दोहरा खिताब अपने नाम किया। बैंक ऑफ इंडिया, आनंद नगर ब्रांच में मैनेजर पूनम का यह लगातार 6ठवॉ दोहरा खिताब है। वे पूर्व में 40 वर्ष वर्ग में भी एक बार दोहरा खिताब जीत चुकी हैं। पूनम ने गत वर्ष वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक अर्जित किया था। स्पर्धा विशाखापट्टनम में सम्पन्न हुई।
45 वर्ष के महिला एकल खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयताधारी विक्रम अवार्डी पूनम तत्ववादी और कर्नाटक की ए. श्रीदेवी के मध्य पहले गेम में कांटे की टक्कर हुई। पहले गेम में पूनम 8-11, 17-19, 18-20 से पीछे थी। निर्णायक अवसर पर पूनम ने सटीक क्रॉस कोर्ट हॉफ स्मैश से अंक अर्जित कर 20-20 की बराबरी करते हुए 23-21 से पहला गेम जीता। दूसरे गेम में पुनः श्रीदेवी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पूनम ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए अच्छे कोर्ट कवरेज व नेट पर दर्शनीय ड्रिबलिंग से अंक बनाते हुए 21-15 से गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं युगल वर्ग में उन्होंने छत्तीसगढ की संगीता के साथ मिलकर मप्र की अदिति बंछोर व शालिनी यादव को 21-10, 21-9 से पराजित किया। पूनम व संगीता की युगल मंे यह लगातार छठवीं खिताबी जीत है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles