भोपाल,बैंक ऑफ इंडिया की आनंद नगर शाखा में कार्यरत स्टार शटलर पूनम तत्ववादी ने कोच्ची में खेली जा रही 41वी मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में 45 वर्ष समूह के एकल फायनल में मप्र की ही शालिनी यादव को सीधे गेमों में 21-12, 21-10 से तथा युगल फायनल में छत्तीसगढ की संगीता राजगोपालन के साथ मिलकर मिजोरम की वानमिंगथांगी व जोडिनसांगी को 21-11, 21-10 से हराकर दोहरे खिताब अपने नाम किये। इस खिताबी जीत के साथ पूनम ने लगातार पॉचवीं बार नेशनल चैम्पियन बनने की एतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।
मप्र की स्टेट चैम्पियन पूनम विश्व मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई हुई है। 45 वर्ष से अधिक समूह में उन्हें एकल व युगल में शीर्ष वरीयता मिली थी। मिश्रित युगल में वे सेमीफायनल तक पहुॅची। सात दिवसीय स्पर्धा में उन्होनंे कुल 13 मैच खेले। जिसमें 12 जीते व एक में वे परास्त हुई। उन्होंने 24 गेम जीते व केवल 3 में उन्हंे हार का सामना करना पडा। उल्लेखनीय है कि पूनम वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीत अर्जित कर चुकी है। पूनम की उपलब्धि पर भोपाल बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष बीके शिकारी, सचिव जय सिंह, कुलवंत ंिसंह पुरी, हिलाल जाफरी, राजीव अग्रवाल, डॉ अश्विनी स्याल, रत्नेश गुरू, उमेश शर्मा, विनय सिंह, दीप सिंह, सुनील देसाई, दलविन्दर ंिसह, युसुफ खान, लखवीर सिंह गिल, ए. मुरलीधरन, लखविंदर सिंह, संजीव मिनोचा, रोहित भारद्वाज, डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रसन्ना हलदे, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ दिनेश जोशी, आदेश गोलाश, अनिल बालानी, विजय नामदेव, रजनीश वाधवा, जनक सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, चंद्रशेखर, भरत बन्छोर सहित समस्त बैडमिन्टन खिलाडियो ने हर्ष व्यक्त किया है।