भोपाल। गत विजेता जनसंपर्क ने उपविजेता राज एक्सप्रेस को 44 रनों से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट विजयी शुरुआत की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जनसंपर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें अकबर ने 53, आदिल ने 31 और विक्रम ने 28 रनों की पारी खेली। राज की ओर से जलील ने दो विकेट लिए। दीपक को एक सफलता मिली। जवाब में राज नौ विकेट पर 102 रन ही बना सकी। उसकी ओर से दीपक ने 29 और जलील ने 17 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। जनसंपर्क की ओर से विक्रम ने तीन विकेट लिए। जबकि राजा और आदिल को दो-दो सफलता मिली। विक्रम डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, जनसंपर्क के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा, जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन, खेल संचालक उपेंद्र जैन, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव, आईईएस पब्लिक स्कूल की डीन मनीषा कवाथेकर, भाजपा नेता लिलि अग्रवाल, न्यूज वल्र्ड के रिजवान अहमद सिद्दीकी और आयोजन संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे। संचालन अंतराष्ट्रीय कामेंटटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
आज के मैच-स्वदेश बनाम पीपुल्स समाचार सुबह 8.30 बजे से,एबसैल्यूट इंडिया बनाम साधना दोपहर 12.00 बजे से