भोपाल। जनसंपर्क ने स्वदेश को छह रनों से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में 2017 में लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के एक अन्य मैच में मेट्रो पोस्ट ने प्राइम टाइम्स को सात विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में जनसंपर्क ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए। इसमें अकबर ने 101 रनों की पारी खेली। जवाब में स्वदेश निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 166 रनों तक पहुंच पाया। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 55 और मो. गनी ने 54 रनों की पारी खेली। राहुल ने तीन और आदिल ने दो विकेट लिए। अकबर डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें सुरभि लाइफ स्पेस के डायरेक्टर विकास अंतानी और आईईएस ग्रुप के इंजार्च स्टूडेंट वेलफेयर एंड स्पोट्र्स अभिनव पांडे ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में प्राइम टाइम्स ने 18.4 ओवर में 127 रन बनाए। इसमें कप्तान शेखर दीक्षित और फैजी ने 29-29 रनों की पारी खेली। मेट्रो पोस्ट के कप्तान डा. विवेक परिहार ने चार विकेट झटके। अंकित को तीन और वीरेंद्र वैद्य को दो सफलता मिली। जवाब में मेट्रो पोस्ट ने जरूरी रन 12.3 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें देवेंद्र ने 61 रनों की पारी खेली। वीरेंद्र वैद्य ने 34 रन बनाए। विवेक मैन आफ द मैच रहे।