भोपाल।पोलैंड के पोजन में चल रही पैरा कैनोइंग कायकिग प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने दूसरे दिन भी सफलता अर्जित की। प्राची यादव ने KL2 कैटिगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांच मेडल प्राप्त किया। इस रेस में जर्मनी, इटली, फ्रांस, कजाकिस्तान, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने भाग लिया। गत दिवस भी भारतीय टीम में प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। प्रांची की सफलता पर भारतीय पैरा- केनो टीम के असिस्टेंट कोच अनिल राठी, महिला कोच नानों देवी, फिजियो डॉ आशीष धनायक व महिला फिजियो डॉ ईशा जोशी व सपोर्टिंग स्टाफ रिंकू सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आने वाला कल भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहेगा।
आज के अन्य मुकलाबे में अमित कुमार ने अठवा स्थान प्राप्त किया जबकि मनीष कौरव अभी फाइनल में जगह बनाए हुए हैं। जिनका मुकाबला कल होगा। यह जानकारी भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के पैरा चेयरपर्सन मयंक ठाकुर ने दी।