खेल संचालक ने की विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा
भोपाल। हाॅकी फीडर सेन्टर की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तर्ज पर ही फुटबाल खिलाड़ियों के लिए 16 जून से जिला फुटबाल केन्द्र पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह निर्देश संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने प्रदेश के जिला खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में समर कैम्प की गतिविधियों सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव सहित सभी जिलों के जिला एवं संभागीय खेल अधिकारी उपस्थित थे।
कोच डेव्हलेपमेंट प्रोग्राम
बैठक में खेल संचालक डाँ. एस.एल. थाउसेन ने जिला स्तर पर संचालित विभिन्न खेलों और इनके प्रशिक्षकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से खेलों का विकास करने और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कोच डेव्हलेपमेंट प्रोग्राम तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अनेक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे संबंधित खेलांे का अच्छा अनुभव है उन्हें कोच बनाकर उनके अनुभवों का लाभ खिलाड़ियों को दिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला खेल अधिकारी ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नाम प्रस्तावित करें ताकि उन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में तैयार किया जा सके।
क्लाइम्बिंग कराएं
बैठक में खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने खेलों के क्षेत्र में हो रहे नित-नए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहाँ भी आवश्यक हो वहां ‘क्लाइम्बिंग’ केा बढ़ावा देकर खिलाड़ियों को इसका लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में बीच बाॅलीबाॅल खेल प्रारंभ किया गया है और शीघ्र ही इसका जबलपुर सहित अन्य जिलों में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने नए खेलों की ओर फोकस कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ख्ेाल संचालक ने अधिकारियों को ख्ेालों के विकास के लिए आगामी दस वर्षों की भावी कार्य योजना (प्रोस्पेक्टिव प्लान) तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना में अधोसंरचनाओं और इससे जुड़ी गतिविधियों को शामिल करें ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने आगामी बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।