15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

प्रहलाद दिव्यांग ट्राफी 2023: भोपाल संभाग ने ग्वालियर को हराया

भोपाल. दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित अंतर संभागीय प्रहलाद दिव्यांग टी20 क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का चौथा मैच दतिया मे दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को रावतपुरा कालेज ग्राउंड मे विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर एवं शाइनिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान मे खेला गया , जिसमे टॉस भोपाल कप्तान निखिल मेवाड़ा ने जीता और पाहिले फील्डिंग करने का फैशला लिया। ग्वालियर की शुरुआत सही ना रही और देखते ही देखते पूरी टीम 85 रनो पर समिट गयी।

ग्वालियर की तरफ से कप्तान श्याम चकवा ने 11 ,रवि प्रजापति ने 21 एवं अंशुल राठौर ने 20 रनो का योगदान दिया। भोपाल की तरफ से घातक गेंदवाजी हुई जिसमे अरविन्द चौहान ने चार , मानसिंह परमार ने तीन ,निखिल मेवाड़ा ने दो एवं टीम के तेज गेंदवाज ब्रजमोहन ने एक विकेट प्राप्त किये। वही जबाबी पारी खेलने उत्तरी भोपाल की टीम ने बिना विकेट खोये आसान लक्ष्य को दस ओवर मे प्राप्त किया। भोपाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज निखिल मेवाड़ा ने 39 एवं वेदांत गुप्ता ने 26 रनो का योगदान दिया।

ज्ञात हो की यह ट्रॉफी दिवंगत राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी प्रहलाद बंजारा की याद में गतवर्ष जन सहयोग से खेली जा रही है और इसके पाहिले तीन मैच क्रमशः इंदौर ,छत्तरपुर ,मैहर मे आयोजित हो चुके है जिसमे इंदौर ,रीवा एवं सागर ने विजयश्री प्राप्त की । दतिया को ऑर्डिनेटर संजय रावत ने बताया की प्रारम्भ मे सामाजिक न्याय विभाग के कपिल दुबे ने खिलाड़िओ से परिचय प्राप्त किया एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री शांतनु अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किया एवं सभी खिलाड़िओ को शुभकामनाये दी।

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव सूरज मानकेले ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के नौ संभाग रीवा, ग्वालियर ,जबलपुर, सागर, इंदौर ,उज्जैन, नर्वदपुराम, भोपाल एवं जबलपुर इस ट्रॉफी मे सम्म्लीत हो रहे है साथ ही टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच प्रदेश के अलग अलग जिलों खेले जायेंगे जिससे इसका विस्तार हो एवं दिव्यांग खिलाड़िओ को क्रिकेट से जुड़ने का मौका मिले। इसके साथ साथ उन्होंने संजय रावत , रावतपुरा कालेज ,विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर एवं शाइनिंग स्टार क्रिकेट अकादमी सहित सभी अतिथियों का आभार जताया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles