भोपाल। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने आज यहाँ जिला तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रकाश तरुण पुष्कर अब मध्यप्रदेश के खेल विभाग के अंतर्गत आएगा। खेल मंत्री ने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग उठ रही थी। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा इस पुष्कर को संचालित किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि प्रकाश पुष्कर को खेल विभाग के अधीन करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, जल्द से जल्द प्रकाश तरुण पुष्कर को खेल विभाग के अंतर्गत लेकर आएंगे।
खेलमंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यहां जल्द ही एक व्यापक सुव्यवस्थित स्विमिंग अकादमी की शुरुआत की जाएगी, साथ ही इस स्विमिंग अकैडमी में देश के बड़े स्तर के प्रशिक्षक भी लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि स्विमिंग में मध्य प्रदेश का अभी ऐसा कोई स्थान नहीं है जो अपेक्षित हो इसलिए खेल विभाग इस विषय पर तेजी से काम कर रहा है।
शुरू हुई जिला तैराकी प्रतियोगिता
इस मौके पर जिला तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खीलरानी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे। रामकुमार खिलरानी ने बताया कि आज से आयोजित हुई जिला तैराकी प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाडी भाग ले रहे हैं जो 122 इवेंट में जौहर दिखायेंगे। उन्होंने बताया कि चार वर्ग आयु में खेली जा रही है इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी 1 से 5 जून तक खंडवा में होने वाली 53वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।