अकादमी के घुड़सवार प्रणय खरे ने अभी तक जीते हैं 121 पदक
भोपाल। ताइचुंग (ताईवान) में 9 से 12 नवम्बर 2018 तक होने जा रही तीसरी एशियन (एईएफ) जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप ताइपे 2018 में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्पिंग इवेन्ट में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
चैम्पियनशिप का आयोजन ताइपे स्थित हाॅली हार्स रेन्च एण्ड फारेस्ट पार्क ताइचुंग में होगा। एशियन जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप के लिए प्रणय खरे का चयन 23 से 31 दिसम्बर 2017 तक भोपाल में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन और आल इंडिया टाप किए जाने के आधार पर हुआ हैं।
एशियन (एईएफ) जूनियर घुड़सवारी जम्पिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रणय खरे के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने प्रणय खरे को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रणय खरे मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में घुड़सवारी खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने अभी तक कुल 121 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 55 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह सभी पदक प्रणय खरे ने राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किए हैं।
प्रणय खरे द्वारा अर्जित उपलब्धियां इस प्रकार हैं:-
ऽ वर्ष 2015 में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित।
ऽ इक्वेस्ट्रीयन प्रीमियर लीग(ईपीएल) बैंगलोर में बेस्ट राइडर ट्राफी।
ऽ दिल्ली हार्स शो (डीएचएस) दिल्ली में बेस्ट राइडर ट्राफी।
ऽ जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता वर्ष 2017 का बेस्ट राइडर ट्राफी।
ऽ प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हे वर्ष 2018 के विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया।