भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के प्रारब्ध मिश्रा को मध्यप्रदेश अंडर- 14 टीम का कप्तान चुना गया है जबकि इसके अलावा टीम में तनिश्क यादव रोहन थोराट ,सन्सकार सिंह व आलिफ हसन का भी चयन किया गया है। वहीं ऋषि येंगडे को कोच नियुक्त किया गया है।
प्रारब्ध मिश्रा को कप्तान बनाए जाने पर कोच सुमित तनेजा ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर ,प्रदीप दुबे ,उमेश तिवारी ,लखबीर सिंह गिल ,मोहन चतुर्वेदी ,शांति कुमार जैन उमर खान ‘बाबा’, साद ऊद्दिन, मुजीब ऊद्दिन, अमिताभ वर्मा, मनीष शुक्ला, अजय भगत, के जी शर्मा, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं ।