चेन्नई । भारत के महान स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार किया लेकिन साथ ही इस आफ स्पिनर को गेंद और अधिक फ्लाइट देने की सलाह दी। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन ने 28 विकेट चटकाये और 304 रन जुटाये। प्रसन्ना ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हमारे पास अश्विन के रूप में सर्वश्रेष्ठ मुख्य गेंदबाज है। वह अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।’ लेकिन इस 76 वर्षीय महान स्पिनर ने अश्विन को अक्सर गेंद को फ्लाइट देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘जब तक वह बल्लेबाजों को बाहर आकर खेलने के लिये प्रेरित नहीं करेगा, उसके लिये थोड़ी मुश्किल होगी। उसके दिमाग में उसके पास एक लेग ब्रेक गेंद है जिसे वह सोचता है कि काफी प्रभावी है।’
प्रसन्ना ने कहा, ‘लेकिन उसे देखकर, बल्लेबाज आसानी से जान जायेगा कि वह उस गेंद में क्या गेंदबाजी करना चाहता है। उसके एक्शन से आप आसानी से बता सकते हो कि वह अगली गेंद कौन सी डालेगा।’ उन्होंने रविंद्र जडेजा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी सफलता का श्रेय रविंद्र जडेजा को भी देने जरूरत है क्योंकि उसने इंग्लैंड के खिलाफ एक छोर पर लगाम कसे रखी। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत में काफी ज्यादा योगदान दिया।’
गेंद को फ्लाइट करने के महारथी प्रसन्ना ने कहा, ‘अब जडेजा उस दौर में पहुंच चुका है जहां वह बल्लेबाज का दिमाग पढ़ सकता है और मुख्य गेंदबाज के तौर पर मैच विजेता बन सकता है।’ प्रसन्ना ने युवा ऑल राउंडर जयंत यादव की स्पिन गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘अगर माप मुझसे पूछोगे तो मुझे नहीं लगता कि जयंत यादव लंबे स्पैल फेंक पाएगा। वह टी20 और वनडे मैचों के लिये उपयोगी बल्लेबाज है और वह इन दोनों प्रारूपों में अच्छे चार ओवर फेंक सकता है। उसने खेल के लंबे प्रारूप में साबित कर दिया है कि वह स्ट्राइक गेंदबाज नहीं है।’