36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

प्रतिभा कशिश देवेंद्र अभिनव उत्कृष्ट प्रदर्शन से भोपाल ने कब्जा जमाया

64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता
भोपाल। प्रतिभा कशिश देवेंद्र अभिनव उत्कृष्ट प्रदर्शन से भोपाल ने 64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018-19 में अपना कब्जा जमाया I सीहोर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही 64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018 -19 समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र पाटीदार जी बीबी सक्सेना जी जोश चाको जी प्रभारी जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण सीहोर मध्य प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के महासचिव नौशाद अली जी अध्यक्ष हरदीप सिंह कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी सह सचिव साद सिद्दीकी पियूष केसरवानी आकाश खरे एजाज खान अभिषेक तिवारी उपस्थित थे साथी विजेता खिलाड़ी उप विजेता खिलाड़ी एवं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सभी जिलों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी I

64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018-19 के सेमीफाइनल मैचेस एवं फाइनल मैचेस का परिणाम इस प्रकार है I

बालक वर्ग सेमी फाइनल मैचेस I
1) भोपाल के लड़कों ने रायसेन के लड़कों को 35-12/ 35-18 आंखों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया I
2) उज्जैन के लड़कों ने इंदौर के लड़कों को 35- 25 /35-29 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया I

बालिका वर्ग सेमी फाइनल मैचेस I

1) भोपाल की लड़कियों ने इंदौर की लड़कियों को 35 -28 /35- 32 स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई I
2) रायसेन की लड़कियों ने खंडवा की लड़कियों को 35-20 /35-31 सपोर्ट से हराकर फाइनल में जगह बनाई I

64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018-19 के बालक एवं बालिकाओं का फाइनल मुकाबलों का परिणाम इस प्रकार है I
भोपाल के लड़कों ने उज्जैन के लड़कों से संघर्ष कर 35 -29 /32 -35 /35 30 स्कोर्स से 64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018-19 में अपना कब्जा जमाया I वहीं बालिकाओं में भोपाल की लड़कियों ने रायसेन की लड़कियों को घड़ी संघर्ष कर 35-27 /30 -35/ 35- 32 स्कोर्स से 64 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2018-19 के बालिका वर्ग में अपना कब्जा किया I

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles