शॉटगन विश्वकप में हमारे निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
भोपाल। आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में हमारे निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।सभी ने स्पर्धा के शुरुआती मुकाबलों में निराश किया। स्पर्धा में मप्र शूटिंग अकादमी भोपाल की मनीषा कीर, प्रीति रजक और आयशा खान हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को अमेरिका ने तीन स्वर्ण जीते। ब्रिटेन के मैथ्यू जॉन कोवार्ड होली ने ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में 45 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। इटली को रजत और कुवैत को कांस्य पदक मिला।
भारत के कीनन चेनाई ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफाइंग में 125 में से 118 का स्कोर कर 19वें स्थान पर रहे। पृथ्वीराज टोंडाइमान को 116 के स्कोर के साथ 47वां और जोरावर सिंह संधू को 111 के स्कोर के साथ 91वां स्थान मिला। महिला ट्रैप स्पर्धा में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल की मनीषा कीर (108) को 34वां, शगुन चौधरी (107) को 37वां और सीमा तोमर (101) को 51वां स्थान मिला। जूनियर ट्रैप स्पर्धा में विश्व कुंडू को 27वां, विवान कपूर को 29वां और भौनिश मेंदीरत्ता को 37वां, जबकि महिला जूनियर ट्रैप में कीर्ति गुप्ता को 18वां, प्रीति रजक को 20वां और आयशा खान को 25वां स्थान मिला।