भोपाल। जयपुर मैं खेली जा रहे ज़ोनल विमेन अंडर -२३ टूर्नामेंट मैं आज मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर २८१/४ रन बनाए पूजा ने ९४ , नेहा ने ८८ व प्रीति यादव ने आतिशी नाबाद ४५ रन २६ बाल पर बनाए ,छत्तीसगढ़ की तरफ़ से प्रांशु प्रिया ,यशी पाण्डेय,मनप्रीत व श्रधा ने क्रमशः १-१ विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम १७८/४ रन ही ५० ओवर मैं बना सकी शिवि पाण्डेय ने ६४ ,यशी पाण्डेय ने ४५ व मनप्रीत कौर ने ३३ रन बनाए । मध्यप्रदेश की तरफ़ से मयंक चतुर्वेदी अकैडमी की प्रीति यादव ने कसावट भरी गेंदबाज़ी करते हुए १० ओवर मैं ३ मेडन२१ रन देकर १ विकेट लिया ,चारु जोशी ने १ विकेट लिया । इस प्रकार मध्यप्रदेश ने १०३ रन से मैच को जीत लिया ,यह मध्यप्रदेश की लगातार ५ वीं जीत है ।